वाराणसी। दिनांक 22/10/2025 कमिश्नरेट वाराणसी जैतापुरा के मोहल्ला ख्वाजा पूरा बड़ी मस्जिद के पास मैदान मे। जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित हुआ। समाज सेवा सोसाइटी के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिस मे मोहल्ले के लोग इकत्र हुए और वहां जैतापुरा si सौरभ सिंह एवं अन्य सिपाही ने इस अभियान के तहत सभी को साइबर अपराध से बचाव करने के लिए पुलिस की सहायताप्राप्त करने की जानकारी दी। और लोन ऐप फाँड
डाक INTE
डायल करे 1930
डिजिटल अरेस्ट
कस्टमर केयर फ्रॉड
ऑनलाइन जॉब
साइबर केवट फ्रॉड
ऑनलाइन जॉब
साइबर बुकिंग और फ्राडों गैंग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस को सूचित करें। इस कार्यक्रम मे जागरुकता अभियान मोहल्ले मोहल्ले में पर जाकर समाज सेवा सोसायटी के लोगों द्वारा यह जागरूकता अभियान की जानकारी दिया जा रहा।
वाराणसी से संवादाता सहायक ब्यूरो सलीम जावेद






