रिपोर्ट – इकलाख ख़ान, फतेहपुर (बाराबंकी)

बाराबंकी जनपद के फतेहपुर ब्लॉक के रोजा गांव के ग्रामीण इन दिनों हाई टेंशन बिजली लाइन से लगातार खतरे में जी रहे हैं। यह 11000 वोल्ट की लाइन गांव के घरों के बिलकुल ऊपर और बीचोंबीच होकर गुजर रही है, जिससे ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों व्याप्त हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में खतरा और बढ़ जाता है। रोजा निवासी अनिल ने बताया कि “कुछ समय पहले उनकी बहन इसी लाइन की चपेट में आ गई थी, गनीमत रही कि समय रहते बचा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।”

गांव के लोगों ने इस लाइन को हटाकर एलटी (लो टेंशन) लाइन से कनेक्शन जोड़ने की मांग की है, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके

ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने कई बार विद्युत विभाग के एसडीओ (विद्युत अभियंता) को सूचना दी और लिखित प्रार्थना पत्र भी सौंपा, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

रोजा गांव के रामू, महेंद्र, गुड्डू, राम कुंवारे, सोनू, दीपू, पप्पू, रत्नेश और अवधेश सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारियों ने उन्हें “कुछ दिनों में सुधार” का आश्वासन दिया था, मगर महीनों बीत जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे विभागीय कार्यालय का घेराव करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed