जिला के मुग़लसराय मे इंडियन रोटी बैंक टीम ने गरीब एवं बेसहारे लोगो के साथ मनाया दिवाली
शोएब की रिपोर्ट चन्दौली
दिनांक 19/10/2024 को इंडियन रोटी बैंक मुग़लसराय चंदौली टीम के सदस्य के द्वारा आज दीपावली के शुभ अवसर पर गरीब दलित बस्ती एवं सड़क, फुटपाथ पर रहने वाले लोगो के साथ इंडियन रोटी बैंक मुग़लसराय चन्दौली टीम ने मिठाई, मोमबत्ती, फुलझड़ी, 178 पैकेट इन्तेजाम करके वितरण किया गया। उन सब लोगो के चेहर पर खुशी देख कर काफ़ी सुकून मिला।इस अवसर पर सभी टीम के सदस्यों को धन्यवाद। आप सभी लोगो के सहयोग से हम आगे भी टीम अपना काम नि:स्वार्थ करती रहेगी। आप का हर सहयोग हमारी हिम्मत और ताकत है इस लिए सहयोग जरूर करें। धन्यवाद
शोएब खान -जिला कोऑर्डिनेटर चंदौली
*शहला शाहाब – महिला कोऑर्डिनेटर चंदौली
इस नेक कार्य को करते समय साथ रहे
रिजवान अहमद सर, शोएब खान, फरमान अहमद, फैयाज़ अंसारी, मोहम्मद हुसैन, सलामुद्दीन, राशिद, शाहरुख़ खान, नूर मोहम्मद, तंजील जजबी, आरिज, आकाश, टिंकू शर्मा
टीम के सदस्यों के की सूची
*डॉ हुजैफा, मोहसिन, डॉ गुंजन गौरव, फरमान अहमद, तैय्यब अहमद, मोहम्मद शाकिब, फैयाज़ अंसारी, मोहम्मद जकी, शम्मी, सोनू, गुड्डू , शिबू सुहेब, राशिद अली, मोहम्मद सलामुद्दीन, आशिफ हुसैन, शफ़कत अबरार, नरगिस, अमित कुमार, शुभम सिंह, आशीष, टिंकू शर्मा, सुहेब अहमद, जैद, आशुतोष कुमार, नूर मोहम्मद, सरफ़राज़, रियाज खाना, कैफ, आकाश सेठ, मोहम्मद हुसैन, असफाक अहमद, मोहम्मद सैफ (राजा) ***

