जिला संवाददाता – विशाल गुप्ता, बाराबंकी

बाराबंकी। शुक्रवार दोपहर लखनऊ–अयोध्या रेलमार्ग पर ग्राम करमुल्लापुर के पास एक 35 वर्षीय युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार करीब दोपहर 1 बजे लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रही दून एक्सप्रेस से एक युवक गिरकर कट गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब तलाशी ली तो मृतक की जेब से मिला आधार कार्ड बताता है कि वह मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के अमहा टोला सराय निवासी प्रशांत कुमार गुप्ता (35) पुत्र राम नारायण गुप्ता था।
थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि मृतक की पहचान आधार कार्ड के जरिए की गई है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है
