रिपोर्टर, रमन शाह
एम डी न्यूज़

वाराणसी : हमारा सामाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट भानू प्रताप सेठ ने जौनपुर के आनंदम आश्रम को XUV700 दान में दे दिया है और कहा है की इसमें आश्रम की रहने वाली जितनी भी माँ और बहन है वो इसका प्रयोग अपने लिए करें क्यों की आज कल सभी लोगो के पास गाड़ी है सारी सुविधा है आश्रम में जिनके माँ बाप व बेटा बेटी नहीं है उनका कोई नहीं है ना ही उनके पास ज्यादा सुविधा है हर रविवार को इस गाड़ी से आश्रम द्वारा दर्शन करवाने ले जाया जाये!
एडवोकेट भानू प्रताप सेठ एक अच्छे वकील है व ज़रूरत मंद लोगो की मदद कर रहे है आने वाले समय में रोहनिया विधानसभा वाराणसी से विधयाक प्रत्याशी भी हो सकते है |
