MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

जनपद मुजफ्फरनगर कस्बा बुढाना पुलिस द्वारा अपने माता पिता से बिछडकर खोये हुए बच्चे अफजाल पुत्र सुभान निवासी रसूलपुर दभेडी थाना बुढाना मु० नगर करीब उम्र 5 वर्ष को थाना बुढाना के अधि०/कर्मगण द्वारा आज मात्र 30 मिनट में कड़ी मेहनत के बाद बच्चे को तलाश कर बच्चे के पिता सुभान निवासी रसूलपुर दभेडी थाना बुढाना मु०नगर मो०न० 9548424357 के सुपुर्द कर थाना हाजा से सकुशल रूखसत किया गया।
