किसानों पर कुदरत का प्रकोप।

बाराबंकी जिले में 2 दिनों से हो रही बारिश के चलते किसानों की धान की फसलें पूरी तरह से नष्ट होने के कगार पर हैं।अन्नदाता कहा जाने वाला किसान बेहाल है।किसी तरह अपनी गाढ़ी कमाई को लगाकर धान की फसलें तैयार की थी परंतु कुदरत के प्रकोप से किसानों की जमा पूजी तो गईं ही साथ में भविष्य भी अंधकार में डूब रहा है बेचारा किसान क्या करे ।किसानों का कहना है कि इस प्रकोप से हुई हानि का उत्तर प्रदेश सरकार को सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए।
मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या
तेज बहादुर शर्मा
