कासगंज । लंबी बीमारी के चलते उपचार के दौरान बीते दिन कासगंज के वरिष्ठ पत्रकार सौरव महेश्वरी के निधन की सूचना के बाद राष्ट्रीय पत्रकार सहायता संघ की टीम शोकाकुल परिवार के बीच कासगंज पहुँची, जहाँ सभी ने शोक संवेदना व्यक्त कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की और परिवार का दुख बाँटा, इस दौरान बताया गया कि दिवंगत पत्रकार सौरव महेश्वरी का परिवार लम्बे समय से संकटो के दौर से गुजर रहा हैं, बताया बीते क़ई वर्षों से स्वयं सौरव महेश्वरी बीमार चल रहे थे और उनकी धर्मपत्नी भी किडनी रोग से पीड़ित हैं दोनों का लम्बे समय उपचार चल रहा हैं, लेकिन दो दिन पूर्व सौरव का उपचार के दौरान बरेली में निधन हो गया, पति व पत्नी के लम्बे समय से चल रहे उपचार और एक बेटा एवं एक बेटी की पढ़ाई में निरन्तर होते खर्चे के बोझ में दबे परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी हैं, परिजनों की दुख भरी दास्ताँ सुन संगठन ने निर्णय लिया कि आर्थिक तंगी से जूझते परिवार की मदद में बुधवार को स्थानीय पत्रकारों और संगठन के सहयोग से सामूहिक तरीके से जनपद के जिलाधिकारी से भेंट कर परिवार की आर्थिक मदद हेतु आग्रह करेंगे, साथ ही मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के नाम एक माँग पत्र भी भेजेंगे । इस मौके पर शोकाकुल परिवार के बीच शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे पत्रकारों में मनसुख टाइम्स के संपादक एवं राष्ट्रीय पत्रकार सहायता संघ के अध्यक्ष बबलू चक्रवर्ती, कासगंज के प्रभारी जिलाध्यक्ष रामेश्वर सिंह,दैनिक भाष्कर मारहरा रिपोर्टर दीपक कुमार, संजय कुमार, सुबोध महेश्वरी, राहुल शर्मा, संजय सिंह रहे। हालांकि शोकाकुल परिवार की आर्थिक मदद हेतु कासगंज के क़ई पत्रकार संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों से सम्पर्क कर जिलाधिकारी से भेंट करने और ज्ञापन सौपने का दिन बुधवार भी तय कर दिया गया हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *