रिपोर्टर जय प्रकाश सिंह
अलीगढ बहुआयमी समाचार
एम डी न्यूज़ अलीगढ

अलीगढ मथुरा रोड पर लगे कूड़े के विशाल ढेर का निस्तारण इसी महा से शुरू होने जा रहा है |

इसके साथ ही जवा और छेरत के पास नया कूड़ा निस्तारण प्लांट स्थापित करने की तैयारी चल रही है |
नगर निगम प्रशासन ने इस सम्बन्ध मे तीन स्थानों पर जमीन देखी है, जिनकी तहसील प्रशासन के स्तर पर पेमाइस भी कराई जा चुकी है |
इसमें जवा नहर के पास और छेरत स्थित आकाशवाणी केंद्र के नजदीक जमीन प्रमुख रूप से चिन्हत की गई है |
हालांकि जमीन के अंतिम चयन की प्रक्रिया अभी जारी है |
कूड़े का निस्तारण ए टू जेड कम्पनी करती थी, लेकिन नगर निगम ने उसका कार्य समाप्त कर दिया है |
अब नोएडा की एक कम्पनी को लिगेसी वेस्ट पुराने कूड़े के निस्तारण की जिम्मेदारी सौपी गई है|
यह कम्पनी प्लांट स्थापित होने के बाद अगले 20वर्ष तक कूड़ा निस्तारण का कार्य सभालेगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *