थाना रामराज पुलिस टीम ने क्षेत्र के गांव पुट्ठी इब्राहिमपुर में चार हिस्ट्रीशीटरो का किया सत्यापन।
एम, डी न्यूज़ चैनल। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
मुजफ्फरनगर, रामराज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा व एसपी देहात आदित्य बंसल व क्षेत्र अधिकारी यतेंद्र सिंह नागर एवं रामराज थाना प्रभारी र रवेंद्र सिंह यादव, व उनकी पुलिस टीम ने रामराज थाना क्षेत्र में गांव पुट्ठी इब्राहिमपुर में चार हिस्ट्रीशीटरो, फरमान पुत्र साबिर, सोनू पुत्र शमसू, दिलशाद पुत्र साहिद, फरियाद पुत्र फरीद, के घरों पर जाकर दौरा किया और उनका किया गया। सत्यापन पुलिस टीम में सत्यापन करने पहुंचे उपनिरीक्षक जीतन सिंह व उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, आदि शामिल रहे। थाना रामराज प्रभारी रवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि यह सत्यापन कानून व्यवस्था बनाए। रखने के लिए और अपराधी पर निगरानी रखने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।



