आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र के फिरोजाबाद चौराहे पर बाह की तरफ आ रहा ट्रैक्टर ट्रैक्टर अचानक से फ़िरोज़ाबाद चौराहे पर पलट गया जिसमें 14 साल की बच्चीसहित दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई प्राप्त जानकारी से एक महिला और बच्ची गाँव तड़ावली की बताई जा रही है और एक महिला फतेहाबाद के कस्तूरबा गाँधी स्कूल की टीचर बताई जा रही है घायलों को फतेहाबाद के निजी हस्पताल मे भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है ह
घटना की जानकारी पा कर फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मलवे को जे सी भी के द्वारा हटवाया गया जिसमे पुठपुरा निवासी बॉबी अपनी फल की ठेल लगाए हुआ था
बॉबी ने बताया की ट्रैक्टर पलटते देख बहा से भागा और उसकी ढेल ट्रैक्टर के नीचे दव गई
फतेहाबाद से कृष्णा प्रजापति की रिपोर्ट

