शोएब की रिपोर्ट चन्दौली
चन्दौली:इंडियन रोटी बैंक का सपना,भूखा न सोये कोई अपना आज दिनांक 15/11/2025 शनिवार को इंडियन रोटी बैंक मुग़लसराय चंदौली टीम के सदस्यों को जिला के MIIT COMPUTER EDUCATION के द्वारा 2025 मे “फरिश्ता -ए-इंसानियत ” के क्षेत्र मे सम्मानित किया गया। टीम इस सभी सदस्यों को मनीय विधायक जी मुग़लसराय रमेश जायसवाल जी के द्वारा टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया बहुत बहुत शुभकामनायें और अच्छा कार्य को करने की लिए धन्यवाद करती है।**
शोएब खान -जिला कोऑर्डिनेटर चंदौली
*शहला शाहाब – महिला कोऑर्डिनेटर चंदौली
इस नेक कार्य को करते समय साथ रहे
शोएब खान, हाजी डॉ. हुजैफा सर, डॉ. गुंजन सर, फरमान अहमद, मोहसिन आजम, मोहम्मद शाकिब, मोहम्मद हुसैन, शाहरुख़, नूर मोहम्मद, आरीद,

