जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिर्पोट
सोशल मीडिया पर आए दिन सुर्खियों में बने रहने वाले गोरखपुर के निवासी श्लोक त्रिपाठी की एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुए है,एक बार फिर सच हुई भविष्यवाणी जैसा कि विगत दिनों में इनके द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया था की बिहार चुनाव में बहुत प्रयास के बाद भी तेजस्वी यादव की स्थिति बहुत ख़राब रहेगी,और वो अपनी सरकार नहीं बना पाएंगे,श्लोक मणि का कहना है की बहुत प्रयास के बाद भी वो तेजस्वी की कुंडली नहीं निकाल पाए पर टोन टोनालिटी (सांख्य के सूत्र) के आधार पर ही उन्होंने बताया था की बिहार की स्थिति सामान्य नहीं है तेजस्वी का कोई भी ज्योतिष्य विवरण नहीं है,जन्म,समय ,और दिन स्पष्ट नहीं है !स्पष्ट रूप से बोलने के लिए जन्म विवरण का होना आवश्यक होता है फिर भी श्लोक ने जैसा कहा वैसा ही हुआ,ये सिर्फ उनकी विद्या और ज्ञान की वजह से संभव है,उन्होंने एकदम स्पष्ट कर दिया था बिहार चुनाव के पहले ही की तेजस्वी की सरकार नहीं बन रही है,और उनके द्वारा की गई भविष्यवाणी सही हुई,सुप्रसिद्ध ज्योतिष श्लोक त्रिपाठी आए दिन किसी ना किसी राजनीतिकार की भविष्यबनी करते है और वो सत प्रतिशत सत्य साबित होते है

