शाहजहांपुर कांट के किसान संतराम
मौर्य ग्राम नबीपुर अपने खेत में गन्ने की फसल 9 अक्टूबर को बुबाई कराई गन्ने की प्रजाति 18231 ् 16202 प्रजाति लगाई गई विजेंद्र सिंह यादव गाना पर्यवेक्षक ने बताया के प्रजाति बहुत लाभदायक है सभी किसानों को गन्ने की प्रजाति लगाना चाहिए। संतराम मौर्य ने कहा मैंने अपने एक एकड़ में गन्ने के साथ-साथ कई फसल लगाने का काम किया जैसे चना मटर शलजम गोबी टमाटर मुली आदि फसल तैयार की ये फसल दो महीने में तैयार हो जाएगी
रिपोर्टर वीरेश सिंह

