थाना जंसा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दहेज हत्या के संबंध में पंजीकृत मु.अ.सं. 258/2025, धारा 85, 80(2) बीएनएस एवं 3/4 डी.पी. एक्ट में वांछित मृतका के ससुर अभियुक्त राधेश्याम तिवारी पुत्र राजपत तिवारी, निवासी ग्राम गोगवा, थाना जंसा, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 58 वर्ष, को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 14.11.2025 को मृतका के पिता द्वारा थाना जंसा पर लिखित सूचना दी गई थी कि उन्होंने अपनी पुत्री आंचल तिवारी की शादी दिनांक 22 मई 2020 को अंकित कुमार तिवारी पुत्र राधेश्याम तिवारी, निवासी सत्तनपुर गोगवा, थाना जंसा, जनपद वाराणसी के साथ की थी। विवाह के उपरांत से ही ससुराल पक्ष — सास राधा तिवारी, ससुर राधेश्याम तिवारी, पति अंकित तिवारी एवं देवर विकास तिवारी — द्वारा दहेज में मोटरसाइकिल एवं सिकण्डी की माँग को लेकर मृतका आंचल का लगातार उत्पीड़न एवं मारपीट की जाती रही।

दिनांक 13.11.2025 को मृतका आंचल तिवारी द्वारा फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर थाना जंसा पुलिस द्वारा फील्ड यूनिट को बुलाकर घटना स्थल का निरीक्षण कराया गया, शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया।

आज गिरफ्तार किए गए अभियुक्त राधेश्याम तिवारी के अतिरिक्त मुकदमे से संबंधित शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सतत प्रयास व तलाशी जारी है।

मुन्ताज अली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed