ब्रेकिंग न्यूज़।
अमेठी से अमेठी में दूध देकर लौट रहे युवक की संदिग्ध मौत: परिजनों की मांग पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
अमेठी कोतवाली क्षेत्र के ओझा का पुरवा मजरे वैष्णा गांव में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक और रहस्यमयी मामला सामने आया। रोज की तरह दूध वितरण कर घर लौट रहे दिलवंत यादव (45 वर्ष, पुत्र स्व. राम दयाल) की रास्ते में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
बताया जाता है कि दिलवंत साइकिल से लौट रहे थे, तभी निधि का पुरवा गांव के पास अचानक सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों ने उन्हें बेहोशी की हालत में देखा और तुरंत वहीं से गुजर रहे बैटरी रिक्शा चालक रमाकांत यादव को रोककर सूचना दी। रमाकांत ने दिलवंत को पहचानते ही उनके छोटे भाई को खबर दी, जो तुरंत मौके पर पहुंचा।
ग्रामीणों और रमाकांत की मदद से दिलवंत को तुरंत सीएचसी अमेठी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने सीपीआर भी दिया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
ग्रामीणों ने शुरुआती तौर पर हार्ट अटैक को कारण बताया, जबकि परिजन मौत को संदिग्ध मानते हुए पोस्टमार्टम की मांग पर अड़े रहे।
सीएचसी द्वारा जारी मेमो के आधार पर अमेठी कोतवाली पुलिस रात में अस्पताल पहुंची, पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी रवि सिंह ने बताया कि “परिजनों की मांग पर शव पीएम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण सामने आएगा।”

