अमेठी जनपद के रामगंज थाना अंतर्गत आलिया का पुरवा, मजरे त्रिसुंडी निवासी 45 वर्षीय ओम प्रकाश गुप्ता पिछले 04 दिनों से से लापता हैं। परिजनों ने बताया कि वह बीते रविवार सुबह करीब 06 बजे घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं चल सका। चार दिन बीत जाने के बाद भी न तो परिवार को कोई सूचना मिली है और न ही पुलिस को कोई सुराग।
परिजन रिश्तेदारों, परिचितों और आसपास के गांवों में लगातार तलाश कर रहे हैं, लेकिन हर ओर से निराशा ही हाथ लगी है। परिवार अब किसी अनहोनी की आशंका से चिंतित है।
परेशान पिता रामनेवाज ने रामगंज थाने में तहरीर देकर बेटे की बरामदगी की गुहार लगाई है।
इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि ओम प्रकाश की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। पुलिस संभावित स्थानों पर छानबीन कर रही है और आसपास के क्षेत्रों में लोगों से पूछताछ व तलाश जारी है।
एमडी न्यूज दुर्गेश कुमार सिंह

