उत्तर प्रदेश पत्रकारिता प्रभारी
संवाददाता जे पी सिंह की रिपोर्ट
बहुआयामी समाचार
एम डी न्यूज़ अलीगढ
अधिवक्ता अरविंद कुमार वर्मा ने गोंडा थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि 22 नवंबर 2025 की शाम करीब 5 बजे उनके पड़ोसी, जो शातिर किस्म के बताए जाते हैं, सार्वजनिक रास्ते पर अपने मकान की दीवार बनाकर अवरोध पैदा कर रहे थे। अरविंद और उनके पिता कृपाल सिंह ने इसका विरोध किया और एसडीएम इगलास तथा गोंडा पुलिस को फोन पर सूचना दी।
विरोध करने पर दीपक वर्मा, जीतू वर्मा (पुत्रगण औंकार वर्मा), आनंद, तुलसी (पुत्र जगदीश वर्मा), औंकार, जगदीश वर्मा (पुत्र रूपराम), नेत्रा वर्मा (पत्नी दीपक), सोनिया (पत्नी तुलसी), मोनिया (पत्नी आनंद), शशि
(पत्नी औंकार), प्रदीप और ईश्वर चंद्र (पुत्रगण मुरारी लाल) ने एक राय होकर गाली-गलौज की। वे लाठी-डंडे, तमंचे और चाकू लेकर अरविंद के घर में घुस गए।
हमलावरों ने अरविंद और उनके 84 वर्षीय पिता कृपाल सिंह को पकड़कर जमीन पर पटक दिया और लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। दीपक वर्मा और ईश्वर चंद्र के हाथों में चाकू थे। दीपक वर्मा ने अरविंद की बाईं छाती में चाकू मारकर उन्हें लहूलुहान कर दिया। कृपाल सिंह को भी लात-घूंसों और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया। प्रदीप वर्मा ने अवैध तमंचे से फायर भी किए। हमलावरों ने घर में तोड़फोड़ और लूटपाट भी की।
हमलावर अरविंद को मृत समझकर छोड़कर चले गए। मौके पर मौजूद प्रमोद, यतेंद्रपाल और राधेश्याम जैसे लोगों ने अरविंद और उनके पिता को बचाया। 112 नंबर पर कॉल करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को थाने ले गई। हालांकि, अरविंद के अनुसार, उनकी गंभीर चोटों का तत्काल डॉक्टरी परीक्षण नहीं कराया गया। प्रमोद उन्हें जिला चिकित्सालय ले गए, जहां उनका मेडिकल परीक्षण हुआ।
थाना प्रभारी निरीक्षक सरिता सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है

