पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी तिलोई श्री दिनेश कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में दिनांक 28.11.2025 को थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 330/2025 धारा 80, 85 बीएनएस व ¾ डीपीएक्ट एक्ट थाना मोहनगंज जनपद अमेठी में वांछित अभियुक्तों 01.बृजलाल पुत्र छंगू उम्र करीब 45 वर्ष एवं 02.विकास कुमार पुत्र बृजलाल उम्र करीब 20 वर्ष निवासीगण रतवापुर मजरे राजामऊ थाना मोहनगंज जनपद अमेठी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के संबन्ध में थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता–
- बृजलाल पुत्र छंगू निवासी रतवापुर मजरे राजामऊ थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 45 वर्ष ।
- विकास कुमार पुत्र बृजलाल निवासी रतवापुर मजरे राजामऊ थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग-
- मु0अ0सं0 330/2025 धारा 80, 85 बीएनएस व ¾ डीपीएक्ट एक्ट थाना मोहनगंज जनपद अमेठी । (में वांछित)
गिरफ्तार करने वाली टीम-
- श्री राकेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
- उ0नि0 लक्ष्मण सिंह चन्देल थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
- हे0का0 अरविन्द प्रताप सिंह थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
- का0 अरविन्द सिंह थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
एमडी न्यूज दुर्गेश कुमार सिंह

