*एमडी न्यूज़ बहु यामी *समाचार न्यूज़ चैनल*
सहायक ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान की स्पेशल रिपोर्ट रामपुर से

नानक दरबार वाली गली में पहुंची वहां से चलकर जसमीत सिंह के घर होते हुए अतर सिंह के घर तक उसके पश्चात श्री गुरु गोविंद सिंह पार्क से होते हुए सुरेंद्र सिंह चावला की गली से विभिन्न विभिन्न मार्गो से होती हुई गुरुद्वारा साहिब शाम लगभग 6:00 बजे वापस पहुंची। संध्या फेरी में नाम सिमरन जत्था की महिलाओं द्वारा गुरबाणी कीर्तन करते हुए गलियों में भ्रमण किया गया। संध्या फेरी का जगह-जगह स्वागत किया गया तथा गुरुद्वारा साहिब वापस पहुंचने पर प्रसाद का वितरण भी हुआ। रात्रि 8:30 तक भाई कुलदीप सिंह द्वारा शबद कीर्तन किया जाएगा उसके पश्चात श्री जपजी साहिब के पांच पाठ सिमरन किए गए एवं अरदास उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया।सांझ फेरी एवं रात्रि कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं सिंह सेवक जत्थे के प्रधान दर्शन सिंह खुराना, गुरचरण सिंह आहूजा, भूपेंद्र सिंह, सेक्रेटरी त्रिलोचन सिंह वाधवा, मीत सेक्रेटरी महेंद्र सिंह होरा , पपिंदर सिंह,हरजीत सिंह, राज सिंह, जसमीत सिंह, अमर जीत सिंह, प्रेम अरोड़ा, संतोख सिंह खालसा, धनवंत सिंह आदि मौजूद रहे ।r

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *