MD News बहुआयामी समाचार चैनल
रिपोर्ट – रोहित जैन, जनपद मुज़फ्फरनगर

राणा आत्मदह मामले को लेकर आज पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद के कई युवा नेता शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए युवाओं ने कहा कि उज्जवल राणा को अब तक न्याय नहीं मिला है। वरिष्ठ नेताओं के आश्वासनों के बावजूद प्रशासन द्वारा न तो ठोस कार्रवाई हुई और न ही सभी दोषियों को गिरफ्तार किया गया।
बैठक में बताया गया कि उज्जवल राणा प्रकरण को लेकर प्रशासन के समक्ष 10 मांगें रखी गई थीं, जिनमें से अब तक किसी पर भी कार्यवाही नहीं हुई है। इतना ही नहीं, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के तौर पर दिए जाने वाले 15 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी नहीं उपलब्ध कराई है।
युवा नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द उचित कार्रवाई नहीं की तो 8 दिसंबर को DAV PG कॉलेज के बाहर महापंचायत आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि उज्जवल राणा ने छात्रों के हित के लिए अपना बलिदान दिया, लेकिन उसे न्याय दिलाने की लड़ाई यूं ही अधूरी नहीं छोड़ी जाएगी।
बैठक में उपस्थित युवा नेताओं में कुलदीप बागड़ी, विजय हिंदुस्तानी, विशु मलिक पिन्ना, मोनू मलिक, वसीम राणा जोला, अंकुश राठी समेत कई अन्य युवा नेता शामिल रहे।
युवा नेताओं ने एकजुट होकर साफ कहा कि न्याय की लड़ाई जारी रहेगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होने तक आंदोलन चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed