एम डी न्यूज़
बरेली स्टेडियम रोड पर बुधवार दोपहर को श्यामगंज की तरफ से आ रहे ट्रक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग जुट गए। अभी महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। नो एंट्री में घुसे एक ट्रक ने स्कूटी सवार बुजुर्ग दंपती को टक्कर मारने के बाद कुचल दिया। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि उनके पति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। नो एंट्री के बावजूद ट्रक के आवागमन को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई और हंगामा करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। पुलिस ने लोगों को शांत कराकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। आशापुरम कॉलोनी निवासी रिटायर्ड बैंक कर्मी मुकेश अग्रवाल (65) अपनी पत्नी सुनीता अग्रवाल (62) को स्कूटी पर बैठाकर दवा दिलाने ले जा रहे थे। स्टेडियम रोड स्थित एक आई हॉस्पिटल के सामने नो एंट्री में आए ट्रक ने अग्रवाल दंपती की स्कूटी को टक्कर मारते हुए उन्हें कुचल दिया। हादसे में सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई और मुकेश गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक छोड़ कर आरोपी चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर उसके रजिस्ट्रेशन नंबर और घटनास्थल के आसपास के सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपी चालक का पता लगा रही है।
रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूज़ बरेली।

