बाराबंकी। जहांगीराबाद पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा जनपद में हुई वाहन चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करने व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया था इसी क्रम में थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा मुकदमा संख्या 348 /2025 धारा 303(2) बीएन एस से संबंधित अभियुक्त सुरजीत पुत्र रामखेलावन निवासी डोंभा थाना जांगीराबाद जनपद बाराबंकी को कादिरपुर चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल यूपी 41 बीए 0058 व एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया बरामदगी के आधार पर थाना जहांगीराबाद कोतवाली में मुकदमा संख्या 348/2025 धारा 303(2)बीएनस पंजीकृत किया गया युवक के ऊपर कई अन्य अपराध पंजीकृत है जिसमें मुकदमा संख्या173/2015धारा8(2) एनडीपीएस मुकदमा संख्या 448 / 2011 धारा 110भादवि मुकदमा संख्या 16/2013 धारा 109 141भादवि मुकदमा संख्या 232 /2011 धारा 323 504 506 498 ए भादवि दर्ज है अभियुक्त की गिरफ्तारी में थाना अध्यक्ष श्री दुर्गा प्रसाद शुक्ला उप निरीक्षक सुनील निषाद कांस्टेबल दिनेश सागर कांस्टेबल पंकज यादव थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी कोतवाली टीम ने अभियुक्त सुरजीत को गिरफ्तार किया।

वाइस ब्यूरो चीफ रामानंद सागर की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed