राष्ट्रीय ब्यूरो(एमडी न्यूज़)
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय ने शुक्रवार रात अपने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आत्महत्या के कारणों की जांच
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी ने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारी है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस विभाग में हड़कंप
इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। थाना प्रभारी अरुण कुमार राय मूल रूप से संत कबीर नगर जिले के रहने वाले थे और कुछ महीने पहले ही कुठौंद थाना प्रभारी के रूप में तैनात हुए थे।वे महराजगंज जनपद में थाना कोठीभार में थाना अध्यक्ष भी रह चुके थे।
क्या कहते है सूत्र
महिला सिपाही कमरे में मौजूद थी — सूत्रों के मुताबिक सुसाइड के वक्त महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा उसी कमरे में थी। गोली चलते ही वह चीखते हुए बाहर निकली और वहां रुकने के बजाय भाग गई।
क्या कहा एसपी दुर्गेश कुमार ने
एसपी दुर्गेश कुमार ने कहा— महिला सिपाही से पूछताछ जारी, उसकी भूमिका की विस्तृत जांच होगी।पुलिस ने मौके से रिवॉल्वर, साक्ष्य और डिजिटल डेटा कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
