एम डी न्यूज़ बहूआयानी समाचार न्यूज़ चैनल
सहायक ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान की रिपोर्ट
शनिवार रामपुर निर्धारित कार्य क्रम के अंतर्गत किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा के नेतृत्व में तहसील दिवस पहुंचे और वहां पर प्रदर्शन करने के बाद तहसील दिवस के अध्यक्षता कर रहे उप जिला अधिकारी सदर कुमार गौरव को मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सोंपा ज्ञापन में उद्यान विभाग के घोटाले की जांच कराने नकली कृषि रसायन की बिक्री रोकने प्लाईवुड फैक्ट्रीयों में नीम कोटेड यूरिया का प्रयोग रोकने आदि मांगे शामिल है इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा ने कहा जनपद का उद्यान विभाग दलालों से मिली भगत कर किसानों को किसी योजना का लाभ नहीं दे रहा अभी कुछ दिन पहले घोटाला उजागर होने पर एक निरीक्षक को निलंबित भी किया गया है लेकिन असल दोषी किला नर्सरी इंचार्ज और पूर्व इंचार्ज को बचा लिया गया जिससे विभाग की मंशा साहब जाहिर होती है उन्होंने ईडी से जांच करा कर अरे भाई की मांग की ।
ज्ञापन देने वालों में तहसील अध्यक्ष नूर आलम सुनील कुमार सक्सेना सोनू मोहम्मद नईम वकार अली अकरम दिनेश कुमार सागर विनोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे

