जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता

बाराबंकी/शिवसेना यूबीटी पदाधिकारी पर जानलेवा हमला करने वाले विपक्षी पर कार्यवाही व मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर आक्रोशित शिवसैनिको ने प्रदेश महासचिव मनोज मिश्र विद्रोही के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पीड़ित पार्टी पदाधिकारी ऋषि वर्मा ने प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही मांग की जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली दरियाबाद को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के आदेश दिए
इस संबंध में शिवसेना यूबीटी प्रदेश महासचिव मनोज मिश्र विद्रोही ने बताया कि बारह दिसंबर को दोपहर साढ़े बारह बजे दरियाबाद थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम सराय शाह आलम के पंचायत सचिव रजनीश शुक्ला तथा हल्का लेखपाल अश्वनी मिश्रा गांव भूइंदेपर मजरे सराय शाह आलम आए और मोबाइल से कॉल कर सरकारी नाली निर्माण के संबंध शिवसेना पदाधिकारी ऋषि वर्मा पुत्र स्व इंद्र राज वर्मा को बुलाया और पूछा कि इस स्थान पर तलैया थी कि नहीं ऋषि वर्मा द्वारा बताया गया कि तलैया थी इतना बताने पर गांव के दबंग राज नारायण पुत्र राम फेर , करन पुत्र राज किशोर ,रामफेर पुत्र नन्हे लाल निवासी भूइंदेपुर तथा अनुज पुत्र मुन्ना लाल बुरी तरह से लाठी डंडों व लोहे की सरियों से पीटा एक सौ बारह पर फोन करने पर पुलिस आई और कोई कार्यवाही नहीं की इसके बाद थाना जाने के सभी रास्तों पर विपक्षी गणों से गाड़ाबंदी कर रखी थी जिससे पीड़ित थाने नहीं पहुंच सका था इस लिए मुख्यालय आकर शिवसैनिको के साथ पीड़ित ऋषि वर्मा ने प्रार्थना पत्र दिया है और जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है
इस बाबत पार्टी नेता श्री विद्रोही ने कहा है कि यदि समुचित कार्यवाही नहीं होती है पीड़ित के पक्ष में शिवसैनिक धरना प्रदर्शन करेंगे
इस अवसर पर जिला उप प्रमुख दीपू वाल्मिकी उर्फ पंडित जी, राम सनेही घाट प्रमुख परशु राम वर्मा,प्रभारी फूलचंद्र वर्मा,मुकेश वर्मा सहित दर्जनों ग्रामीण भी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *