एमडी न्यूज़ बहुआयामी समाचार न्यूज़ चैनल
सहायक ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान की जनपद रामपुर से स्पेशल
स्पेशल *जुठिया। राइज़ अकैडमी स्कूल जामियातुत तय्येबात, जुठिया में शनिवार को विद्यार्थियों के लिए *‘HOW TO FACE EXAM’* विषय पर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आईटा और विज़न 2026 के सहयोग से जनाब हस्सानुद्दीन खान नदवी साहब और मौलाना मोहसिन जावेद क़ासमी साहब की सरपरस्ती में संपन्न हुआ।

सेशन की शुरुआत क़ारी हस्सानुद्दीन खान नदवी की क़ुरआन की तिलावत से हुई। तिलावत से पूरे सभागार में गंभीर और अनुशासित वातावरण बन गया।

काउंसलिंग सेशन को लीगल एवं एजुकेशन काउंसलर अनस नदीम ने संबोधित किया। उन्होंने परीक्षा की तैयारी, समय प्रबंधन, आत्मविश्वास, मानसिक दबाव और परीक्षा के डर से निपटने के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सही योजना, नियमित अभ्यास और सकारात्मक सोच से परीक्षा को आसानी से सामना किया जा सकता है।

सेशन के दौरान छात्राओं ने पूरी रुचि के साथ सहभागिता की। अंत में विद्यालय प्रबंधक श्री हसन जावेद की ओर से अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और इस तरह के मार्गदर्शन कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed