एमडी न्यूज ब्यूरों गोण्डा- अजीत कुमार यादव
गोण्डा- थाना तरबगंज में तैनात उ0नि0 इंद्रेश यादव की हृदय गति रुक जाने के कारण दुःखद मृत्यु होने पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित कर नम आंखों से दी गयी विदाई

गोण्डा। आज दिनांक 16.12.2025 को थाना तरबगंज पर तैनात उ0नि0 इंद्रेश यादव (पी0एन0ओ0- 942530320)को सुबह 10:00 बजे अचानक सीने पर दर्द हुआ था। जिसकारण उनको तत्काल ईलाज हेतु सीएचसी तरबगंज ले जाया गया था जहां पर चिकित्सकों द्वारा उचित ईलाज हेतु उनको जिला अस्पताल गोण्डा रेफर किया गया। जहां पर ईलाज के दौरान उनकी हृदय गति रुक जाने के कारण मृत्यु हो गई थी। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा उ0नि0 इंद्रेश यादव की असामयिक/दुःखद मृत्यु होने पर रिजर्व पुलिस लाइन्स गोण्डा में शोक परेड का आयोजन कर उनके पार्थिव शरीर को सलामी दी गयी तथा पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी तथा उ0नि0 के परिजनों को सांत्वना/हरसंभव मदद का अश्वासन देकर पार्थिव शरीर को पैतृक गांव भेजवाया गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन श्री अजय प्रताप सिंह व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण द्वारा भी पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।
