रिपोर्ट आलोक मालपाणी
बरेली/उत्तर प्रदेश : जनपद में पड़ रही अत्यधिक ठंड, घना कोहरे और शीतलहर के चलते जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा फैसला लिया है । जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली द्वारा कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में 20 दिसंबर तक अवकाश घोषित किया जाता है । यदि किसी विद्यालय में पूर्व से परीक्षा निर्धारित हो तो यथावत सम्पन्न होगी। उक्त अवधि में यदि कोई विद्यालय खुला पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी ।
