भारतीय किसान यूनिनन अवध राजू गुप्ता संगठन उत्तर प्रदेश।
जिला अध्यक्ष हरदोई सत्यप्रकाश तिवारी सत्यम व जिला अध्यक्ष हरदोई इम्तियाज अली जी के अगुवाई में होने 23/12/2025 को ग्राम धमेडी ब्लॉक व थाना सुरसा में होने वाली किसान महापंचायत को कुछ समय के लिए आगे बढ़ा दिया गया है उप जिला अधिकारी महोदय सदर हरदोई श्री सुशील मिश्रा जी ने भारतीय किसान यूनिनन अवध राजू गुप्ता संगठन हरदोई की प्रतिनिधित्व मण्डल के साथ बैठक कर सभी संबंधित विभागों के बिंदुओं पर बिंदुवार प्रभावी कार्यवाही करते हुए जल्द आख्या प्राप्त कराने का आश्वासन दिया व कुछ संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही फोन कर आदेशित किया गया ।
प्रेषित
1.राष्ट्रीय अध्यक्ष महात्मा श्री राजू गुप्ता जी
2.प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद हलीम जी
3.जिला अधिकारी महोदय जी हरदोई
4.पुलिस अधीक्षक महोदय जी हरदोई
5.उप जिला अधिकारी महोदय जी सदर हरदोई
6 . LIU & इंटेलिजेंस विभाग
- सभी सम्मानित पत्रकार बंधु
- सभी संगठन के सम्मानित किसान पदाधिकारी गड़ ।
जय जवान जय किसान
जिला अध्यक्ष हरदोई सत्यप्रकाश तिवारी सत्यम,9335271182

