
ग्राम प्रधान की हो रही सराहना: जाड़े को देखते हुए ग्राम प्रधान ने गौ शाला में लगवाया अलाव
जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता बाराबंकी
जनपद के सिरौलीगौसपुर अन्तर्गत ग्राम बिरौली में ग्राम प्रधान अनिल वर्मा की चारों ओर हो रही सराहना जानवरों के प्रति प्यार देख कर लोगों ने किया सराहना जाड़े को देखते हुए उन्होंने जानवरों के लिए गौ शाला में जलवाया अलाव जो आप फोटो में साफ साफ देख सकते हैं

की अलाव के पास जाड़े से निजात पाते कितने जानवर खड़े ग्राम प्रधान ने बताया कि अलाव की लकड़ी के लिए जब उन्होंने सुखी लकड़ी खरिदा और कटवाने लगे तो वन विभाग को शिकायत पहुंचने लगी की ग्राम प्रधान कही लकड़ी बेच तो नहीं रहें हैं लेकिन “जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी” जब वह गौ शाला में जानवरों की रक्षा के लिए लकड़ी कटवा रहे थे लेकिन सभी गलत व्यक्ति को गलत ही लगते हैं गौ सेवा करना भी पाप लग रहा है।
