सड़क सुरक्षा के संबंध में शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सड़क का उपयोग किसी भी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों के लिए नहीं किया जाएगा। गोमती ज़ोन में राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गों का क्षेत्र होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है, जिसे नियंत्रित करने हेतु पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में आज दिनांक 22.12.2025 को पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी श्री आकाश पटेल के नेतृत्व में थाना राजातालाब क्षेत्रान्तर्गत कस्बा राजातालाब में सड़क पर किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सड़क पर दुकान लगाकर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों तथा सड़क पर निर्माण सामग्री फैलाकर यातायात बाधित करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

इस दौरान सड़क एवं फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया, संबंधित व्यक्तियों को कड़ी चेतावनी दी गई तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। दुकानदारों को स्पष्ट रूप से अवगत कराया गया कि भविष्य में यदि सड़क अथवा नाले की पटरी पर दुकान लगाते हुए पाए गए, तो उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही चौकी इंचार्ज कस्बा उ0नि0 रोहित दुबे को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि उनके क्षेत्र में किसी भी स्थिति में अतिक्रमण न होने पाए, अन्यथा उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना तथा आमजन को सुरक्षित आवागमन की सुविधा प्रदान करना है।

मुन्ताज अली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed