बाराबंकी 22 दिसम्बर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन की अध्यक्षता में एवं पूर्व सांसद पी0एल0 पुनिया की अगुवाई में तमाम कांग्रेसीगणों ने जिलाधिकारी बाराबंकी शशांक त्रिपाठी को एक ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित करते हुये पी0एल0 पुनिया ने कहा कि, वर्तमान सरकार मनरेगा जैसे अधिनियम का कमजोर करने एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विरासत को वर्तमान सरकार मिटाने पर लगी हुई है। भाजपा सरकार जीवन रेखा मनरेगा एवं संविधान को सुनियोजित साजिस के तहत धीरे धीरे मिटाने पर लगी हुई है। सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाने का निर्णय उनकी विचारधारा और श्रम के गरिमा के प्रति देशपूर्ण। मानसिकता को दर्शाता है केन्द्र सरकार मजदूरी के वित्तपोषण की अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी से हटकर आर्थिक बोझ राज्यों पर डाल रही है जिससे इस मांग आधारित कार्यक्रम की बुनियादी संरचना कमजोर हो सके तथा सरकार जनकेन्द्रित कल्यांणकारी अधिकरों को समाप्त कर गरीबों को केन्द्र की दया दान वाली व्यवस्था पर निर्भर बनाना चाहती है। जो श्रमिकों के संवैधानिक अधिकारों का हनन है हम कांग्रेसीगण इस लड़ाई को सड़क से सदन तक लड़ने पर विवश है।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व सांसद पी0एल0 पुनिया जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा , उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव शिव शंकर शुक्ला, प्रवक्ता के0सी0 श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटो वाला, इरफान कुरैशी, राम हरख रावत, प्रशान्त सिंह, अजीत वर्मा, एड0 वीरेन्द्र यादव, एड0 मो. इजहार, एड0 रमन द्विवेदी, एड0 साइस्ता अख्तर, शबनम वारसी, संजीव मिश्रा, रमेश कश्यप, जयंत गौतम, आरिफ करपिया, अखिलेश वर्मा, जयन्त गौतम, माता प्रसाद, गोपी कनौजिया, अनुराग यादव, विजयपाल गौतम, राजाराम गौतम, आरडी राव, आदि मुख्य रूप से कांग्रेसीगण उपस्थित थे।

ब्यूरो चीफ रामानंद सागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed