
*विद्या भारती विद्यालय बराती लाल गोमती देवी सरस्वती विद्या मंदिर मितौली खीरी में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस*
रिपोर्टर आकाश मिश्र बहुआयामी समाचार *मितौली
खीरी,22 दिसम्बर 2025।* लखीमपुर खीरी जनपद के मितौली तहसील के अंतर्गत मितौली नगर स्थित बराती लाल गोमती देवी सरस्वती विद्या मंदिर में आज महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती (राष्ट्रीय गणित दिवस) के उपलक्ष्य में गणित मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री राम अवतार गुप्त एवं अध्यक्ष श्री महिपाल सिंह तोमर जी के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं पुष्पार्चन कर किया गया।

गणित प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के संरक्षक श्री गणेश शंकर गुप्ता एवं अवकाश प्राप्त अध्यापक श्री बृजकिशोर शुक्ला के द्वारा किया गया मेले में गणित को रोचक बनाने के लिए विद्यालय के आचार्यों के निर्देशन में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। गणित प्रश्न मंच एवं पहाड़ा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुधाकर मिश्र ने बच्चों को गणित का महत्व बताते हुए रामानुजन के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम का सफल संयोजन छात्र सांसद प्रमुख श्री पंकज दीक्षित के द्वारा किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए बड़ी संख्या में भैया बहन और अभिभावक बहने भी उपस्थित रहे तथा मीडिया प्रमुख आचार्य देवेश कुमार वर्मा सहित समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा।
