कंपोजिट विद्यालय वतियामऊ देवा में शिक्षक संकुल की बैठक सम्पन्न। बाराबंकी: सोमवार को कंपोजिट विद्यालय वतियामऊ देवा में शिक्षक संकुल की बैठक का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। बैठक में एआरपी अभिषेक नाग की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया, जिससे बैठक का वातावरण अत्यंत प्रेरणादायी एवं शैक्षिक बना।
विद्यालय की प्रधान अध्यापिका कविता वर्मा द्वारा बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात शिक्षक संकुल मंजू वर्मा ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों से संबंधित बैठक का एजेंडा सभी के समक्ष स्पष्ट रूप से प्रस्तुत किया।
बैठक के दौरान मंजू वर्मा, दीप्ति पोरवाल, प्रज्ञा उपाध्याय, शाज़िया अंसारी, दिपाली द्विवेदी, रितिका वर्मा एवं अनुजा श्रीवास्तव द्वारा टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) के माध्यम से प्रभावी प्रस्तुतीकरण किया गया। इन प्रस्तुतियों में नवाचार, बाल केंद्रित शिक्षण, सीखने की रुचि बढ़ाने वाले उपाय तथा कक्षा-कक्ष में टीएलएम के व्यावहारिक प्रयोग को सराहा गया।
एआरपी अभिषेक नाग ने बैठक में निपुण विद्यालय आकलन की तैयारी, आकलन की प्रक्रिया, प्रमुख बिंदुओं तथा विद्यालय स्तर पर आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने शिक्षकों को आकलन से पूर्व आवश्यक तैयारी, कक्षा अवलोकन, बालकों के सीखने के स्तर की पहचान तथा अभिलेख संधारण के संबंध में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।
बैठक में शिक्षकों के बीच आपसी संवाद, अनुभव साझा करने, समस्याओं के समाधान तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सामूहिक प्रयासों पर विशेष बल दिया गया। संकुल बैठक को शिक्षकों की शैक्षणिक दक्षता बढ़ाने, नवाचार को प्रोत्साहित करने एवं निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में अत्यंत उपयोगी बताया गया।विद्यालय की प्रधान अध्यापिका कविता वर्मा ने कहा—
“शिक्षक संकुल की बैठकें शिक्षकों के लिए सीखने, साझा करने और आत्ममंथन का सशक्त मंच हैं। इस प्रकार की बैठकों से न केवल शिक्षण गुणवत्ता में सुधार होता है, बल्कि निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को भी समयबद्ध रूप से प्राप्त करने में सहायता मिलती है। हम सभी शिक्षक मिलकर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।”
बैठक में प्रधान अध्यापिका कविता वर्मा, मंजू वर्मा, अनुजा, दीपाली, पूरन चंद्र, विनय प्रकाश, सोनम पटेल, विभा प्रकाश, श्यामा देवी, नीतू वर्मा, मीनू वर्मा, शांति सिंह, अन्नपूर्णा सिंह, सीता वर्मा, मीरा सिंह, राघवेंद्र सिंह, रेनू गौतम, मंजू पांडे, शशि बाला, मालती देवी, सबा फातिमा सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सक्रिय सहभागिता की।

मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या
तेज बहादुर शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed