संवाददाता जे पी सिंह
बहुआयामी समाचार
एम डी न्यूज़ अलीगढ
- यूपी को मिला सम्मान: आयुष्मान योजना के तहत शिकायतों के त्वरित निस्तारण और पारदर्शी भुगतान प्रणाली के लिए भारत सरकार (NHA) ने उत्तर प्रदेश को पुरस्कृत किया है। जुलाई 2025 से अब तक 2200 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है।
- डिजिटल हुआ पुलिस तंत्र: DGP राजीव कृष्णा ने निर्देश दिए हैं कि अब पुलिस मैनुअल के बजाय ईमेल और इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से निर्देश भेजे जाएंगे ताकि अदालती आदेशों के पालन में देरी न हो।
- गाँव का विकास: योगी सरकार PM आदर्श ग्राम योजना के तहत 12,492 अनुसूचित जाति बाहुल्य गाँवों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करेगी।
- निर्वाचन अपडेट: यूपी में मतदाता सूची का ड्राफ्ट 31 दिसंबर को जारी होगा। अंतिम मतदाता सूची फरवरी 2026 में प्रकाशित की जाएगी। अपराध और कार्रवाई
- गाजीपुर ट्रिपल मर्डर: गहमर ट्रिपल मर्डर केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर और तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। दोषियों पर NSA लगाया जाएगा।
- मदरसा और बैंक घोटाला: बलरामपुर में मदरसा जामिया अरबिया में फर्जी नियुक्ति और सरकारी धन के गबन का खुलासा हुआ है। वहीं, सेंट्रल बैंक के पूर्व प्रबंधक को 10.86 लाख की धोखाधड़ी में गिरफ्तार किया गया।
- गाजियाबाद: लोनी इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी।
- पीलीभीत: एक सनसनीखेज मामले में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर शव को घर में ही दफना दिया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सुरक्षा और जनहित - सड़क सुरक्षा माह: प्रदेश में ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान चलेगा। परिवहन और पुलिस विभाग मिलकर ‘जीरो फेटेलिटी’ (शून्य मृत्यु दर) का लक्ष्य हासिल करने के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे।
- भेड़िए और बाघ की दहशत: बहराइच के कैसरगंज में मुख्य वन संरक्षक रेणु सिंह ने दौरा किया। नेपाल बॉर्डर पर पेट्रोलिंग बढ़ाने और प्रभावित परिवारों को मदद का भरोसा दिया। कानून और अदालत
- हाइकोर्ट की सख्ती: प्रयागराज हाईकोर्ट ने भूमि अधिग्रहण मामलों में आदेश पालन न होने पर मुख्य सचिव (CS) को जिम्मेदार ठहराया है। कोर्ट ने कहा कि विभागीय देरी अब बहाना नहीं चलेगी।
- रीलबाजों पर शिकंजा: प्रयागराज और अंबेडकरनगर में सड़कों पर ‘माफिया स्टाइल’ रील बनाने और स्टंट करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए गाड़ियां सीज कीं और गिरफ्तारियां की हैं। हादसे और अन्य घटनाएं
- अमेठी: जर्जर मकान ढहाते समय मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
- ललितपुर: झांसी मंडल कमिश्नर ने ओवरब्रिज निर्माण में देरी पर कड़ी नाराजगी जताई और ठेकेदार को 15 जनवरी तक का अल्टीमेटम देते हुए ‘साथ कूदने’ की चेतावनी दी।
