MD News बहुआयामी समाचार चैनल जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश राजपूत जनपद अयोध्या

नववर्ष के पावन अवसर पर अयोध्या जनपद के रुदौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेर में संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक आयोजन बाबा ओरी दास जी महाराज की कुटी, ग्राम तेर, पोस्ट मीरमऊ, रुदौली-अयोध्या में संपन्न होगा।
कथा का शुभारंभ 01 जनवरी 2026, दिन गुरुवार से होगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक तथा रात्रि 7:30 बजे से 10:30 बजे तक चलेगी। इस पावन कथा का वाचन प्रसिद्ध कथा व्यास सरिता यादव शास्त्री जी (बाराबंकी) द्वारा किया जाएगा, जिनकी ओजस्वी वाणी से श्रद्धालु धर्मलाभ प्राप्त करेंगे।
आयोजन के अंतर्गत 08 जनवरी 2026, गुरुवार को हवन-पूजन तथा 09 जनवरी 2026, शुक्रवार को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भंडारा दोपहर 3 बजे से रात्रि प्रभु इच्छा तक चलेगा।
इस धार्मिक आयोजन के आयोजक बनाने में समस्त ग्रामवासी ग्राम सभा तेर का सहयोग सराहनीय है। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों एवं श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा श्रवण कर अपने जीवन को कृतार्थ करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *