जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता

बाराबंकी ।जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन मेरा युवा भारत बाराबंकी (पूर्व नेहरू युवा केंद्र) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में स्थान – पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बाराबंकी के खेल मैदान में आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद उपेन्द्र सिंह रावत,विशिष्ट अतिथि सुनील मौर्य ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दे कर पुरस्कृत किया।
इससे पूर्व युवा सम्राट स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए युवाओं को संबोधित किया। पूर्व सांसद ने कहा विवेकानंद ने कम उम्र में ही जो ज्ञान, तप का मानक बनाया उसके समक्ष न भारत बल्कि पूरा विश्व नतमस्तक होता है। उन्होंने युवाओं से अपील भी किया कि विवेकानंद के बताए रास्तों पर चल कर भारत के नवनिर्माण में सहयोग प्रदान करे।
श्री सिंह ने मेरा युवा भारत बाराबंकी द्वारा संपन्न हो रहे जिला स्तरीय खेल कूद व संचालित अन्य गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए युवाओं के लिए जरूरी कार्यक्रम बताया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी बाराबंकी द्वारा युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि युवा देश के रीढ़ की हड्डी है जिनका हर क्षेत्र में प्रतिभागिता हो रहे है चाहे वह खेल कूद हो, सांस्कृतिक कार्यक्रम हो, वाद संवाद हो एवं अन्य।
जिला युवा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरा युवा भारत का मंच युवाओं को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में शामिल कराकर उनके रुचि के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच युवा मंडलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री कीट मुख्य अतिथि के करकमलों से प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में श्री प्रदीप सारंग प्रबुद्ध समाज सेवी,युवा मंडल के अध्यक्ष सुरजीत सिंह, शिवा गौतम,विवेक यादव,सत्येंद्र कुमार,राम रूप वर्मा, अभय वर्मा, प्रखंड स्तरीय के युवा प्रतिभागियों की उपस्थिति रही।
उक्त प्रतियोगिता में समूह खेल बालक वर्ग वॉलीबॉल में सिद्धौर प्रखंड की टीम विजेता रही तथा मसौली प्रखंड की टीम उपविजेता रही।समूह खेल बालिका वर्ग कबड्डी में बंकी ब्लॉक की टीम विजेता रही तथा देवा ब्लॉक की टीम उपविजेता रही। एकल खेल बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में अनीशा मिश्रा प्रथम,नीतू कुमारी द्वितीय तथा मनीषा मिश्रा तृतीय रही।एकल खेल बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में दीपक कुमार प्रथम,भानु प्रताप सिंह द्वितीय तथा अनूप कुमार तृतीय रहे।
