जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता

बाराबंकी। यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित एक 10 हजार रूपये के इनामिया अभियुक्त को स्वॉट/सर्विलांस व थाना सफदरगंज पुलिस ने गिरफ्तार उसके कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को स्वॉट/सर्विलांस व थाना सफदरगंज पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलीजेंस व डिजिटल डेटा के मदद से यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार रूपये का इनामियां अभियुक्त मो0 हनीफ पुत्र स्व0 मोहर्रम अली निवासी ग्राम मकदूमपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद कर किया। अभियुक्त तीन मुकदमो मे वांछित चल रहा था।
