***वाराणसी |* प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन वाराणसी द्वारा हॉस्पिटैलिटी ट्रेनिंग सेंटर चांदमारी में पिंडरा ,हरहुआ,चोलापुर, व चिरईगांव ब्लॉक के 25 युवाओं को तीन दिवसीय एडोबी एक्सप्रेस एप्प के बारे मे तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन प्रथम संस्थान के प्रांगण वाराणसी में सम्पन्न हुआ जिसमें एडोबी एक्सप्रेस (डिजिटल क्रिएटर)एक्सपर्ट अभिनव आनन्द द्वारा प्रशिक्षण दिया गया इस एप्प से युवाओं में रचनात्मकता बढ़ती है, डिजिटल स्किल्स सुधरती हैं और वे आसानी से अपने आइडियाज़ को प्रभावी ढंग से दुनिया के सामने रख पाते हैं, खासकर टेम्प्लेट्स और AI फीचर्स (जैसे जेनरेटिव फिल, ऑटो ट्रांसलेशन) के कारण, यह सीखने और कंटेंट क्रिएशन को मजेदार और तेज़ बनाता है. और एप्प जिससे मिनटों में प्रोफेशनल दिखने वाले डिज़ाइन बन जाते हैं.रचनात्मकता को बढ़ावा देता है इसमें मौजूद हजारों टेम्प्लेट्स, स्टॉक फ़ोटो, वीडियो और एनिमेशन युवाओं को अपनी कल्पना को साकार करने का मौका देता हैं. जिससे युवा अपनी ऑनलाइन उपस्थिति बढ़ा सकते हैं. शिक्षा और सहयोग: यह ग्रुप प्रोजेक्ट्स, प्रेजेंटेशन बनाने में मदद करता है, जिससे सीखने की प्रक्रिया इंटरैक्टिव बनती है.युवाओं पर प्रभाव ,आत्मविश्वास में वृद्धि: शानदार डिज़ाइन बनाने से उनमें यह विश्वास आता है कि वे भी कुछ प्रभावशाली बना सकते हैं.डिजिटल साक्षरता: यह उन्हें आधुनिक डिजिटल टूल्स और कंटेंट क्रिएशन की तकनीकों से परिचित कराता है.करियर के अवसर: सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट क्रिएशन और डिजिटल डिजाइन के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए यह एक अच्छी नींव रखता है.समस्या-समाधान: AI टूल्स के साथ काम करने से वे गंभीर रूप से सोचने और क्रिएटिव सॉल्यूशंस खोजने में सक्षम होते हैं.एडोबी एक्सप्रेस युवाओं को अपनी रचनात्मकता को खुलकर अभिव्यक्त करने, डिजिटल दुनिया में अपनी पहचान बनाने और भविष्य के लिए आवश्यक कौशल विकसित करने का एक सरल, मजेदार और शक्तिशाली मंच प्रदान करता है. इस प्रशिक्षण के दौरान सभी युवाओ को एडोबी एक्सप्रेस प्रशिक्षण बहुत अच्छा व इनरेस्टिंग लगा,प्रशिक्षण में प्रथम संस्था के स्टेट हेड अजित बहादुर सोलंकी,क्लस्टर हेड सत्येंद्र दुबे,सेंटर हेड,रामप्रवेश कुमार,क्रिएटिविटी क्लब कोऑर्डिनेटर अजय कुमार पटेल, एडमिन अशोक यादव ,व मेन्टर, नागेन्द्र कुमार,बन्दना सिंह उपस्थित रहे।रिपोर्ट – अनुज कुमार

By MD News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed