✒️ रिपोर्ट आलोक मालपाणी एमडी न्यूज ब्यूरो प्रमुख बरेली जोन
बरेली/उत्तर प्रदेश : शहर की पहचान बन चुका ऐतिहासिक झुमका चौराहा अब नए और शानदार अवतार में लौटने जा रहा है। रेनोवेशन और पॉलिशिंग के लिए झुमका को विशेष रूप से हटाया गया है, और एक महीने के भीतर इसे फिर से चौराहे पर स्थापित किया जाएगा।
इसके साथ ही आसपास का इलाका हरियाली, बैठने की सुविधा, सेल्फी पॉइंट और पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि बरेली को मिले एक आधुनिक और खूबसूरत पब्लिक स्पेस ।
