रिपोर्टर आकाश मिश्र
बहुआयामी समाचार
मितौली खीरी, 15 जनवरी 2026। दानपुर गाँव में गुरुवार की सुबह युवक का शव पेड़ से लटका देखते ही गांव में सनसनी फैल गई।
पूरा मामला लखीमपुर खीरी जनपद के मितौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दानपुर का है जहां दिनांक 15 जनवरी 2026 दिन गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने गांव के ही एक युवक का शव पेड़ से लटका देखा।

मृतक का नाम अवनीत कुमार (22 वर्ष) पुत्र सुभाष चंद्र है। युवक ने अज्ञात कारणों के चलते गांव के पूरब एक बगीचे में आम के पेड़ से मफलर से फांसी लगा लिया। मृतक तीन भाई थे, जो कि अविवाहित हैं तथा दो बहनें जिसमें से एक विवाहित है और एक अभी अविवाहित है। मृतक हरिद्वार में रहकर काम करता था। परिजनों ने बताया कि अभी चार पांच दिन पहले ही अपने घर आया था।

सूचना पर कस्ता चौकी प्रभारी जय कृष्ण तिवारी अपने सहयोगियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पेड़ से उतरवाकर अपने कब्जे में ले लिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया है। चौकी प्रभारी कस्ता ने शव का पंचनामा कर के शव को परिजनों को सौंप दिया।
आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।
