उप-रिपोर्टिंग प्रभारी थाना रामगढ़
ID no. U.p.8305612283203IFN01011994
“एमडी न्यूज़” (MD News) फिरोजाबाद
हिकमत उल्ला की खिचड़ी ने शहर में घोली मोहब्बत की मिठास।
20 साल से करते आ रहे हैं विशाल खिचड़ी वितरण।
फिरोजाबाद। शहर में गंगा-जमुनी तहज़ीब और हिंदू-मुस्लिम एकता की परंपरा एक बार फिर देखने को मिली। मकर संक्रांति के अवसर पर 15 जनवरी को सेंट्रल टॉकीज चौराहा, फिरोजाबाद पर करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान के नेतृत्व में विशाल खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब पांच कुंतल खिचड़ी का वितरण किया गया, जिसमें सभी धर्म के धर्म गुरु जनपद के अधिकारी व्यापारिक, सामाजिक संगठनों पार्षद गण सभी प्रतिनिधियों सहित विभिन्न धर्मों के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
कार्यक्रम में उपस्थित धर्मगुरुओं, प्रशासनिक अधिकारियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व उद्योगपतियों पार्षद गण सामाजिक व राजनीतिक प्रतिनिधि ने मुस्लिम समाज द्वारा मकर संक्रांति पर खिचड़ी वितरण की पहल की सराहना की। मुख्य अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक रवि शंकर प्रसाद सीओ सिटी प्रवीण तिवारी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से यह स्पष्ट संदेश जाता है कि फिरोजाबाद में हिंदू और मुस्लिम समाज एक-दूसरे के पर्व मिल-जुलकर मनाते हैं, जिससे आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारा मजबूत होता है। उन्होंने इसे सामाजिक समरसता के लिए सराहनीय प्रयास बताया।
हिंदू धर्मगुरु पंडित मुन्नालाल शास्त्री ने कहा कि हिकमत उल्ला खान और मुस्लिम समाज की यह पहल स्वागत योग्य है, जो आपसी सद्भाव को और सुदृढ़ करती है। वहीं सिख धर्मगुरु हेड ज्ञानी करनैल सिंह जी ने कहा कि खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई समाज की सहभागिता ने फिरोजाबाद में गंगा-जमुनी संस्कृति की जीवंत मिसाल पेश की है।
उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रविंद्र लाल तिवारी ने कहा कि व्यापार मंडल के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने मुस्लिम समाज के साथ मिलकर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया है, ताकि यह संदेश जाए कि सभी समुदाय प्रेम और भाईचारे के साथ एक-दूसरे के त्योहारों में सहभागी बनते रहेंगे। उद्योगपति संतोष अग्रवाल हेमंत अग्रवाल बल्लू ने कहा कि आज मिलजुल कर त्यौहार मनाने से दिलों में मोहब्बत पैदा बनी रहती है,
करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने कहा कि मुस्लिम समाज पिछले करीब 20 वर्षों से मकर संक्रांति पर खिचड़ी वितरण करता आ रहा है। उनका उद्देश्य यही है कि हिंदू-मुस्लिम मिलकर सभी त्योहार एक साथ मनाएं और इंसानियत व भाईचारे की मिसाल कायम रखें। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों, व्यापार मंडल, सामाजिक संगठनों, पार्षदों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक रवि शंकर प्रसाद, सीओ सिटी प्रवीण कुमार, थाना उत्तर प्रभारी अधिनिस कुमार, थाना दक्षिण योगेंद्र पाल सिंह, थाना रसूलपुर प्रदीप कुमार, पंडित मुन्नालाल शास्त्री, सिख गुरुद्वारा हेड करनैल सिंह, उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष रविंद्र लाल तिवारी, उद्योगपति संतोष अग्रवाल, उद्योगपति हेमंत अग्रवाल बल्लू, राष्ट्रीय सचिव सत्येंद्र जैन सोली, हनीफ खाकसार. अन्नी कृपलानी, गुलाम जिलानी. ज्वेलरी यूनियन के अध्यक्ष जकी उल्ला खान, पी.पी. जैन, भरत तिवारी, राजू चंदन शेख. जर्रार, पार्षद अच्छे मियां, पार्षद जाहिद परवेज, पार्षद शहज़ेब सैफू. अब्दुल सईद खान. अफरोज खान. मुदस्सर खान.अनसुल्लाह खान. गौरव प्रजापति. सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हिकमत उल्ला खान ने आए सभी सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया

