रिर्पोट नसीम अहमद
स्योहारा। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा द्वारा नए साल 2024 के मौके पर विकलांगों, विधवा, गरीबों, बेसहारा लोगों को कंबल , रजाई एवं उपकरणों का वितरण किया जाएगा।
गौर तलब है कि राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा ने अपना पूरा जीवन विकलांगों, गरीबों बेसहारा लोगों के लिए समर्पित कर दिया है। वह खुद विकलांग है। इसलिए विकलांगों का दर्द बखूबी समझते हैं। विकलांगों, गरीबों वेसहारा लोगों की खिदमत के लिए ही उन्होंने अपना घर न बसने का संकल्प लिया था। इसी संकल्प को पूरा करने के लिए वह ईमानदारी वह गंभीरता के साथ प्रयास कर रहे हैं।
जहां गैर विकलांगों के द्वारा विकलांग संगठन व पार्टी बनाकर विकलांगों की मदद के नाम पर चंदा एकत्र कर धन का दुरुपयोग किया जाता है, वही एम आर पाशा खुद अपनी जेब व अपने परिवार के सहयोग से हर साल विकलांगों, गरीब परिवार की बेटियों एवं बेसहारों को लिहाफ कंबल सिलाई मशीन ट्राई साइकिल कैलीपर्स व्हीलचेयर बैसाखी व अन्य उपकरण निशुल्क बांटते हैं। इस कार्य में कोई भेदभाव भी नहीं किया जाता है इस तरह का आयोजन उनके द्वारा हर साल किया जाता है। इस तरह का आयोजन उनके द्वारा हर वर्ष किया जाता है। इस बार भी वह जनवरी माह में भव्य समारोह में लाखों रुपए का सामान बाटेंगे। एम आर पाशा का कहना है कि वह ऐसा करके किसी पर एहसान नहीं करते और सिर्फ अपना फर्ज निभाते हैं। उनका मानना है कि विकलांगों, गरीबों का दर्द मैने खुद महसूस किया है वह सिर्फ इस दर्द को बांटने की एक छोटी सी कोशिश करते हैं। ऐसा करके उन्हें दिल्ली सुकून और खुशी मिलती है।