*संवाददाता:- मोहम्मद फैज़ान,स्योहारा। आल इंडिया पयामे इनसानियत फोरम युनिट स्योहारा बिजनौर कि जानिब से चाय बिस्कुट का नज़्म किया गया जिसमें सभी साथियों ने रात मे स्योहारा के सभी अस्पताल, पेट्रोल पंप, थाना, पिंक बूथ, रेलवे स्टेशन अत्यादि जगहों पर जाकर ओर राहगीरों को रोक कर चाय पिलाकर सर्दी से निजात दिलाने कार्य किया और दुआए हासिल की जिससे लोगो के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली तथा भाई चारे की की मिसाल कायम की। जिसमे मौजूद मौलाना अरशद नदवी,हसीन सलमानी,फैसल इंजीनियर,अशरफ अली,उबैद,दानिश,आदि लोग मौजूद रहे।
