🔵गरीबों ने दो मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को ढेर सारी दुआएं।
🔵वर्षों से रह रहे गरीबों को जमीन का पट्टा देने का किया ऐलान।
रिपोर्ट:रोहित सेठ
वाराणसी बताते चले की मलिन बस्ती दुर्गा जी वाराणसी नगर निगम की जमीन पर मेरे पूर्वज कई वर्षों से काबिज है हम लोग नगर निगम स्वास्थ्य विभाग में मल मूत्र सफाई का कार्य करते हैं हम लोगों को पूर्व प्रशासक बृजमोहन वोहरा एवं देवी दयाल जी का बराबर साथ मिला है हमारे पूर्वजों के आशीर्वाद से शासन जिला प्रशासन भारत सरकार ने जीवन पार्जन हेतु नगर निगम स्वास्थ्य विभाग में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ संरक्षक एस एन सिंह ने बताया कि सरकारी भूमि पर बसे गरीबों को इसी जमीन का पट्टा देने का जो मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री ने ऐलान किया उससे हम लोग काफी खुश हैं जिस तरीके से सरकार ने ऐलान किया है उस तरीके से ही हम लोगों के नाम पट्टा कर दिया जाए! इसके लिए हम समस्त परिवार शासन प्रशासन को धन्यवाद देते हैं।