MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

पंजाब पुलिस के DIG हरचरन सिंह भुल्लर अरेस्ट, मोहाली में CBI ने ट्रैप लगाकर दबोचा, स्क्रैप कारोबारी ने रिश्वत लेने की शिकायत दी थी।
CBI ने आज पंजाब की रोपड़ रेंज के DIG हरचरण भुल्लर को 5 लाख रू रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है, उनपर आरोप है के एक मामले में राहत देने के लिए वे रिश्वत ले रहे थे,CBI को उनके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं।गिरफ्तारी के बाद CBI ने उनके दफ्तर और आवास की तलाशी ली
तलाशी के दौरान उनके घर से विप घड़ियां अलमारी में भारी नोट मिले मिले नोट इतने थे कि बैग भरने में सीबीआई को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी वह काफी बैगों में सारा नोट समाया नोटों की गिनती अभी जारी है पैसों की संख्या अभी सही नहीं पता कितनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed