रिपोर्ट हरेन्द्र प्रताप सिंह
एमडी न्यूज़ बिजुआ
बसतौली खीरी। लखीमपुर खीरी जिले के बिजुआ विकास खंड की ग्राम पंचायत दौलतापुर में शारदा नदी का कटान लगातार जारी है। 9 अक्टूबर को पलिया विधायक रोमी साहनी के दौरे और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश के बावजूद अब तक कटान रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।
विधायक रोमी साहनी ने कटान रोकने के लिए सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव और खीरी के जिलाधिकारी को पत्र भी लिखा था। ग्रामीणों के अनुसार, विधायक ने सांसद से भी बात की थी, जिन्होंने दिवाली के बाद आने का आश्वासन दिया था।
एक वायरल वीडियो में बाढ़ खंड के एक अधिकारी को विधायक साहनी से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘रेलवे लाइन को हम क्यों बचाने जाएंगे, रेलवे लाइन बचाए वो।’ यह घटना अधिकारियों की संवेदनहीनता को उजागर करती है।

शारदा नदी ने अपना रास्ता बदल लिया है और अब रेलवे लाइन के करीब पहुंच गई है, जिससे दौलतापुर गांव पर भी खतरा मंडरा रहा है। उल्लेखनीय है कि पहले शारदा नदी में चैनलाइजेशन के काम पर 22 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।