MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

जनपद मुजफ्फनगर अपर पुलिस महानिदेशक महोदय मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय SSP संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण पुलिस अधीक्षक ग्रामीण SP आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना CO गजेन्द्र पाल सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रतनपुरी राकेश सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 16.10.2025 को थाना रतनपुरी पुलिस नंगला भनवाडा तिराहा भट्टे के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग कर रही थी तभी मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसें पुलिस टीम द्वारा चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया परन्तु उक्त व्यक्ति द्वारा मोटर साइकिल को न रोकते हुए ग्राम भनवाडा के जंगल भटे की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर मोटर साइकिल लेकर भागने का प्रयास किया, संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति का पीछा किया गया, तेज गति होने के कारण बदमाश की मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी, अपनी तरफ पुलिस टीम को आता देख बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए ईख के खेत में घुस गया जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें उक्त बदमाश घायल हो गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर तथा 01 पैशन प्रो मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद किये गये। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
- साबिर पुत्र फत्ता निवासी ग्राम नंगला थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
बरामदगी का विवरण-
01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर
01 पैशन प्रो मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट