रिपोर्ट:रोहित सेठ
नव विस्तारित क्षेत्रों में सफाई हेतु दो हजार सफाई कर्मियों की होगी तैनाती,
वार्डो में सीवर सफाई हेतु तैनात होगें 293 सीवर सफाई कर्मी
मीट, मछली, मुर्गा की दुकानों पर लगाये हरा पर्दा
मा0 महापौर श्री अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आज कार्यकारिणी की बैठक की गयी, जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
- मा0 महापौर ने नगर निगम सीमान्तर्गत समुचित सफाई व्यवस्था की निगरानी हेतु सभी भवनों में बारकोड लगाने की प्रगति की जानकारी चाही गयी। प्रभारी नगर आयुक्त श्री दुष्यन्त कुमार मौर्य ने बताया कि एक्सीस बैंक से वार्ता की जा रही है, बैंक के द्वारा साफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। आगामी 10 मार्च से नगवाॅ वार्ड में बारकोड लगाने की कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी, जिसमें भवन स्वामी के द्वारा अपने भवन का गृहकर, जलकर, सीवरकर जमा करने के साथ ही डोर टू डोर कूड़ा उठान की जानकारी भी प्राप्त की जायेगी।
- कार्यकारिणी समिति ने अनुज्ञप्ति शुल्क सिनेमा घर, स्कूल, बस नर्सिंग होम, होटल लाज इत्यादि की वसूली की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। मा0 महापौर जी के द्वारा वर्तमान में नगर निगम सीमा में कितने होटल, लाज संचालित है के बारे में जानकारी चाही गयी। प्रभारी अधिकारी अनुज्ञप्ति श्री राजेश अग्रवाल के द्वारा उचित उत्तर न देने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया गया कि तत्काल नगर क्षेत्र में सभी होटलों/ लाजों का सर्वे कराया जाये साथ ही सभी जोनल अधिकारी से विस्तृत विवरण प्राप्त किया जाय, जिससे इन होटलों से अनुज्ञप्ति शुल्क की वसूली की जा सके। मा0 महापौर जी ने निर्देशित किया कि मार्च 2024 में लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली की जाय।
- मा0 महापौर ने विज्ञापन में की गयी वसूली के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। प्रभारी अधिकारी विज्ञापन के द्वारा बताया गया कि विज्ञापन मद में कुल रु0 4.50 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है, लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक रु0 4.13 करोड़ की वसूली की गयी है। मा0 महापौर जी के द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी दिनांक-15 मार्च तक शत प्रतिशत वसूली की जाय। साथ ही मा0 महापौर ने निर्देशित किया कि नव विस्तारित क्षेत्रों में किसी प्राइवेट संस्था के सहयोग से विज्ञापन स्थलों का चयन किया जाय, साथ ही उन्हे आवंटित करने हेतु नई पालिसी तैयार की जाय। नई पालिसी के अन्तर्गत नगर सीमाक्षेत्र में दुकानों/ प्रतिष्ठानों पर लगने वाले बोर्ड की साइज का भी निर्धारण किया जाय। मा0 महापौर ने अगले वित्तीय वर्ष में रु0 9 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित करने हेतु निर्देशित किया गया।
- मा0 महापौर जी ने महाप्रबन्धक जलकल को निर्देशित किया कि सभी सुपर साकर मशीन को ठी कराकर सीवर की सफाई कराया जाय।
- कार्यकारिणी समिति ने नव सृजित वार्डो में सफाई के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 प्रदीप कुमार के द्वारा बताया गया कि नव सृजित वार्डो के लिये 2000 सफाई कर्मियों की तैनती की जा रही है, जो शीघ्र ही सभी वार्डो में तैनात कर दिया जायेगा।
- मा0 महापौर जी के द्वारा प्रभारी अधिकारी राजस्व से जानकारी चाही गयी कि नव विस्तारित क्षेत्रों में सरकारी भूमियों के चिन्हांकन की क्या प्रगति है? संयुक्त नगर आयुक्त श्री कृष्ण चन्द ने अवगत कराया कि 20 लेखपालों के माध्यम से नव सृजित क्षेत्रों में अभी तक 150 गाटों का सर्वे करा दिया गया है। मा0 महापौर ने निर्देशित किया कि सरकारी भूमियों का चिन्हांकन कर सामान्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुये बैरेकेटिंग का कार्य करायें।
- कार्यकारिणी समिति में इस बात पर चर्चा की गयी कि गृहकर वसूली हेतु भवन स्वामियों को जो बिलें दी जा रही हैं उसमें धनराशि बढ़ाकर प्रेषित की जा रही हैं। इस सम्बन्ध में मा0 महापौर जी ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि उच्च स्तीरीय कमेटी बनाकर तीन दिन में परीक्षण कर अवगत करायें, जिससे अग्रिम कार्यवाही पर निर्णय लिया जा सके।
- श्री सिन्धु लाल सोनकर, मा0 कार्यकारिणी सदस्य के द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय नगर में छुट्टा पशुओं की भरमार हो गयी है, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा कार्यवाही नही की जा रही है। इस सम्बन्ध में पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा बताया गया कि फरवरी तक 3100 पशुओं को पकड़ा गया है। मा0 महापौर जी ने बंदरों को पकड़ने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा बताया गया कि 9 मार्च से बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाया जायेगा।
- श्री प्रमोद राय, मा0 कार्यकारिणी सदस्य के द्वारा शिकायत की गयी कि स्ट्रीट लाइटों के खराब होने की शिकायत प्राप्त होती है, जिसे ठीक कराने हेतु शिकायत करने पर भी ठीक नही हो पाती है। अधिशासी अभियन्ता श्री अजय सक्सेना के द्वारा अवगत कराया गया कि 5 से 10 प्रतिशत लाइटे खराब हैं, जिसे निरन्तर ठीक कराया जा रहा है। मा0 महापौर जी ने पूर्व में दिये गये निर्देश जिसमें सभी प्रकाश विन्दुओं को सर्वे कराये जाने के सम्बन्ध में था, इस सम्बन्ध में आलोक विभाग के द्वारा बताया गया कि सभी वार्डो में सर्वे का कार्य पूर्ण हो गया है। मा0 महापौर जी ने सर्वे सूची तत्काल उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।
- मा0 महापौर जी ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि शिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत नगर क्षेत्र के सभी मीट, मुर्गा, मछली की दुकानों पर तत्काल प्रभाव से हरा पर्दा लगाया जाना अनिवार्य कर दें। इस प्रकार के कोई भी दुकानदार बिना पर्दा लगाये दुकानों को न खोलने दिया जाय।
- मा0 महापौर जी ने मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया कि नाला सफाई हेतु सभी मा0 पार्षदों से दिनांक-1 अप्रैल तक प्रस्ताव प्राप्त कर दिनांक-1 जून तक नगर के सभी नालों की सफाई कराना सुनिश्चित करें।
- नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं मुख्य अभियन्ता को मा0 महापौर जी के द्वारा निर्देशित किया कि शिवरात्रि पर्व पर शिवालयों के सभी गलियों एवं मार्गो का मरम्मत एवं लगातार फागिंग कराना सुनिश्चित किया जाय।
- कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने बताया कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनने में काफी विलम्ब हो रहा है, बहुत से प्रकरण लम्बित हैं। इस सम्बन्ध में मा0 महापौर जी के द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक दशा में एक सप्ताह में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बन जाना चाहिये। प्रत्येक जोन पर कितनी संख्या में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के प्रकरण लम्बित हैं, तत्काल सूची प्रस्तुत किया जाय।
कार्यकारिणी की बैठक में उप सभापति श्री सुरेश कुमार चैरसिया, प्रभारी नगर आयुक्त श्री दुष्यन्त कुमार मौर्य, अपर नगर आयुक्त श्री राजीव कुमार राय, श्री अनूप कुमार वाजपेयी, श्रीमती सविता यादव, संयुक्त नगर आयुक्त श्री कृष्ण चन्द, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी श्री कुमार असीम रंजन, मुख्य अभियन्ता श्री मोईनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 प्रदीप कुमार, महाप्रबन्धक जलकल श्री विजय नारायण मौर्य, सचिव जलकल श्री ओ0पी0 सिंह, लेखाधिकारी श्री मनोज त्रिपाठी पी0आर0ओ0 श्री संदीप श्रीवास्तव एवं सभी मा0 कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।